गोगरी. अनुमंडल के जमालपुर स्थित इंजीनियर अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह मनाया. होली के पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे पर रंग व गुलाल डालकर होली खेली. विद्यालय प्रधान नीतू सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. यह हमें आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने बच्चों से होली में हर्बल रंगों के उपयोग करने की बात कही. मौके पर संचालिका नीलम कुमारी, शिक्षक विपिन कुमार, किरण कुमारी, छात्र शशि कुमार, लव, कुश, हर्ष कुमार, विराट कुमार, ब्यूटी कुमारी, नेहा कुमारी, परी, प्रेरणा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है