19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में प्रतिवादी पक्ष के लगातार अनुपस्थिति से सुनवाई ठप

वादी लगा रहे सुनवाई कर निबटारे की गुहार

वादी लगा रहे सुनवाई कर निबटारे की गुहार बेलदौर. आईटी भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में जमीनी विवाद के त्वरित निबटारे के लिए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन वादी के शिकायत पर लगातार नोटिस तामिला के बाद भी प्रतिवादी पक्ष के अनुपस्थिति से वाद का निबटारा नहीं हो पा रहा है. इसके कारण न्याय की गुहार लेकर बार बार जनता दरबार का चक्कर लगा रहे रैयतों में घोर नाराजगी पनप रही है. मामला महिनाथनगर गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते 25 अक्टूबर के शनिवार को ही महिनाथनगर गांव निवासी पिंकू कुमार के पत्नी रूपम देवी ने सीओ के जनता दरबार में आवेदन देकर जमीनी विवाद मामले की निबटारा किए जाने की गुहार लगाई थी. वहीं आवेदन के आलोक में जनता दरबार से दो बार दोनों पक्षों को मामले की सुनवाई को लेकर साक्ष्य के साथ बुलाया गया. लेकिन प्रतिवादी पक्ष के कमलेश्वरी रजक दोनों तारीख पर नहीं पहुंचे. जिस कारण पिंकू रजक के पत्नी रूपम देवी जनता दरबार में आकर अपना हाजिरी बनाकर बैरंग वापस लौट गए. जबकि दूसरे पक्ष का इंतजार काफी देर तक करने के बाद सीओ अमित कुमार, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा एवं थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह के द्वारा मोबाइल के माध्यम से उसे फोन भी किया गया. लेकिन दूसरे पक्ष के कमलेश्वरी रजक ने फोन तक रिसीव नहीं किया, इसके कारण अगले शनिवार को दोनों पक्ष को उपस्थित रहने का सख्त निर्देश देते महाल चौकीदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावे जनता दरबार में पहुंचे अन्य मामले की सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel