खगड़िया. जिला अतिथि गृह के सभागार में शनिवार को राज्यसभा सदस्य भीम सिंह चन्द्रवंशी ने प्रेसवार्ता किया. इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला आदि ने सांसद का स्वागत किया. सांसद ने कहा कि एनडीए की केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया जी राम जी कानून गांव, गरीब, मजदूर और वंचित वर्गों के हित में मील का पत्थर सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि जब यह कानून सदन में प्रस्तुत किया गया था, उस समय विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी इसमें सहभागिता की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल जनकल्याणकारी कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके आरोपों में कोई दम नहीं है. सांसद ने कहा कि विपक्ष यह भ्रम फैला रहा है कि इस कानून से गरीबों का काम छीना जा रहा है, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है. उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून में जहां 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी. वहीं जी राम जी कानून में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी गयी है. उन्होंने कहा कि रोजगार घटाया नहीं, बल्कि बढ़ाया है. सांसद ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की समय-सीमा 15 दिन थी, जबकि जी राम जी कानून के अंतर्गत सात दिनों के भीतर मजदूरी भुगतान की व्यवस्था की गयी, जिससे मजदूरों को समय पर पारिश्रमिक मिल सके. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से लागू इस कानून में अनियमितता है. कहा कि एनडीए सरकार ने इन खामियों को दूर करने के लिए मोबाइल ऐप, जीपीएस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से निगरानी और विश्लेषण की व्यवस्था की है. मौके पर पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जदयू बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य दीपक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, भाजपा नेता प्रमोद साह, जिला महामंत्री डॉ इंदुभूषण कुशवाहा, नवीन सिन्हा, भाजपा मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जदयू नेता अविनाश पासवान, भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल, अक्षय सूरी, जदयू के जितेंद्र पटेल, इम्तियाज आलम, मुकेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

