अगुवानी गंगा घाट पर पिपा पुल से महिला ने लगायी छलांग परबत्ता. पति के साथ ससुराल जा रही नवविवाहिता ने पुल के ऊपर से नदी में कुदकर जान दे दी. घटना अगुवानी गंगा घाट की है. शादीशुदा युवती काजल कुमारी पिता के घर परबत्ता से अपने पति रोहित कुमार के संग गंगा पार सुल्तानगंज गनगनिया स्थित फतेहपुर अपने ससुराल सोमवार को जा रही थी. गंगा पार होने के लिए पति लाईन लगकर टिकट खरीदने लगा. ताकी नाव से पार हो सके. इस बीच काजल कुमारी ने अपने पति से कहा कि उसे बाथरूम जाना है और वह पति की नजरों से ओझल होकर वापस गंगा के उपधारा पर बने लोहे के पुल पर पहुंची. वहीं से नीचे गहरे पानी में कूद गई. हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. उसके नजदीक कपड़ा फेंका गया था. जिसे वह पड़कर बाहर निकल सकती थी. लेकिन वह बाहर नहीं निकली और पल भर में डूब गई. इधर पति भी उसे ढूंढते ढूंढते पुल के समीप पहुंचे तो उसके होश उड़ गए. लड़के ने तत्काल इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को दिया. घाट पर पंहुचे लड़की के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत कुमार एवं पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस दिया. प्रखंड के प्रशिक्षित गोताखोरों को तलाशी अभियान के दौरान नाव आदि मुहैया करवाया. देर शाम तक प्रशिक्षित गोताखोर तलाश कर रहे थे. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. घटनास्थल पर परबत्ता थाना के एसआई निरंजन कुमार एवं डायल 112 की टीम कैंप कर रही थी. परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल मंडल की पुत्री काजल कुमारी की शादी बीते वर्ष 2024 में सुल्तानगंज गनगनिया स्थित फतेहपुर निवासी सुनील मंडल के पुत्र रोहित कुमार से हुआ था. शादी के बाद काजल अपने ससुराल चली गई थी. वह स्नातक की छात्रा भी थी. इधर कुछ महीने पहले परीक्षा देने के लिए अपने मायके आई थी. फिर वापस अपने पति के साथ अगुवानी के रास्ते ससुराल जा रही थी. राहगीरों ने बताया कि जाते वक्त पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रास्ते में ही झगड़ा हो रहा था. ये दोनों मुख्य घाट पर पहुंच गए थे. लेकिन तभी कुछ देर बाद पत्नी वापस आई और पुल से नीचे नदी में कूद गई. लड़की के घर वालों ने भी बताया कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. रोहित ने ससुराल पहुंचने पर दो दिनों तक खाना नहीं खाया था. हालांकि किस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था. यह बताने से परिवार वाले बचते कतराते दिखे. खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान में जुटे एसडीआरएफ को बुलाने का मांग किया. राजस्व पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रशिक्षित गोताखोर को लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है