महेशखूंट. थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी पंचम दास की पत्नी पूर्व वार्ड सचिव विभा देवी को पुलिस ने रविवार की रात समसपुर से गिरफ्तार किया है. पूर्व वार्ड सचिव विभा देवी के विरुद्ध कार्यकाल के दौरान 2021 में समसपुर वार्ड संख्या तीन में सड़क व नाला निर्माण के दौरान रुपये गबन करने का आरोप लगा था. गबन मामले में उसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपित विभा देवी की तलाश पुलिस कर रही थी. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

