रेलवे मैदान मानसी में जिला फुटबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन मानसी. रेलवे मैदान मानसी में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला लीग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हीरोज क्लब मानसी बनाम चौथम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर गोल दागने के लिए काफी प्रयास किया. मध्यांतर के चंद मिनट पहले हीरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. लेकिन मध्यांतर तक चौथम के कोई भी खिलाड़ी गोल करने में सफलता नहीं पाया. मध्यांतर के बाद आरंभ हुए खेल काफी रोमांचक रहा. मध्यांतर के दस मिनट बाद हीरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी ने पुनः एक गोल कर टीम को दो गोल से बढ़त दिलायी. खेल समाप्त होने से पांच मिनट पहले चौथम की टीम के खिलाड़ी ने एक गोल करने में सफलता प्राप्त किया. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया. हीरोज क्लब मानसी की टीम 2-1 से विजयी हुये. मैच शुरु होने से पहले मुख्य अतिथि रेल थाना मानसी के थानाध्यक्ष विकास कुमार, मानसी थाना के एएसआई मो. रफीक आलम ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं मैच में मुख्य निर्णायक कैलाश पंडित, सहायक निर्णायक रौशन गुप्ता, विधान कुमार, आनंद गुप्ता ने निभाया. हीरोज क्लब मानसी के पूर्व खिलाड़ी रूपेश रंजन उद्घोषक की भूमिका निभाया. मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सचिव शंकर कुमार सिंह, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, ललित मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. मंगलवार को मैच आजाद क्लब मथुरापुर बनाम दुधैला फुटबॉल क्लब परबत्ता के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

