परबत्ता. थाना क्षेत्र के नयागांव में बीते गुरुवार को शादी समारोह में उस समय नया मोड़ आ गया जब बारात निकलने के ठीक एक दिन पहले दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गयी. मुंगेर निवासी सुमन कुमारी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि बीते 17 नवंबर 2024 को भागलपुर के एक मंदिर में नयागांव निवासी विद्यानंद दास के पुत्र शशि कुमार दीपक के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद पति शशि कुमार दीपक नियमित रूप से उनके पास आता जाता रहा. बताया कि 17 नवंबर 2025 को पति ने फोन कर बताया कि वह इलाज कराने के लिए नेपाल जा रहे है. फिलहाल बातचीत नहीं कर सकूंगा. पीड़िता सुमन बताया कि शक होने पर जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि शशि 21 नवंबर को दूसरी शादी करने जा रहा है. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से गुहार लगायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए दूल्हे के घर पहुंच गयी.
शादी की चल रही थी तैयारी
इधर नयागांव में शशि कुमार दीपक के घर पर शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. गुरुवार को मड़वा का भी रस्म पुरा हो गया. साथ ही 21 नवंबर को नयागांव से बारात निकालने की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई थी. बारात जाने वाले ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. परबत्ता पुलिस ने सुमन कुमारी के आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए शशि कुमार दीपक को हिरासत में लिया. दूल्हा द्वारा इस तरह के कारनामे सुनकर बारात जाने वाले लोगों में निराशा छा गई. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिली है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.कहते हैं दूल्हे के पिता
शशि कुमार दीपक के पिता ने बताया कि शादी के बारे में उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है. यदि उनके पुत्र ने शादी किया है तो उस लड़की को रखने के लिए तैयार हैं. दूसरी शादी को स्थगित किया जाएगा. इस पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

