19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी के आरोप में डीफाल्टर उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर विशेष अभियान चलाकर जेई ने बिजली चोरी के आरोप में चार उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज कराया

बेलदौर. प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर विशेष अभियान चलाकर जेई ने बिजली चोरी के आरोप में चार उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज कराया. इससे डीफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चार उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में पुलिस ने जेई भागीरथ झा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दिए आवेदन में जेई ने चार उपभोक्ताओं को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बिजली चोरी कर जलाने की शिकायत की है. आवेदन के मुताबिक विभाग के द्वारा गुरुवार को विशेष अभियान चला कर महिनाथनगर, बेलदौर एवं फरेबा बासा में छापेमारी कर चार उपभोक्ताओं को अवैध तरीके से बिजली चोरी कर जलाने का दोषी पाया गया. दोषी पाए जाने वाले उपभोक्ताओं में महिनाथनगर गांव के दिनेश राम की पत्नी सुलेखा देवी, नगर पंचायत फरेबा के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र रवि रंजन एवं धनिक शर्मा के पुत्र रंजीत शर्मा को इनपुट टर्मिनल में आउट पुट तार जोड़ कर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने, जबकि बेलदौर निवासी जीतन शर्मा के पुत्र विनोद शर्मा को एलटी लाइन में अपना पीवीसी तार जोड़ कर बिजली चोरी करने का दोषी पाया गया. उक्त छापेमारी दल में जेई भगीरथ झा के अलावा सारणी पुरुष राजीव कुमार, मानव बल सुशील कुमार एवं राजकिशोर भगत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel