मानसी. विद्युत विभाग पावर सब-स्टेशन मानसी के विद्युत अभियंता विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में मानसी नगर पंचायत के घरारी गांव वार्ड संख्या एक में गुरुवार को करीब दो बजे दिन में दौरा कर चोरी कर बिजली जलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें नगर पंचायत घरारी वार्ड संख्या एक निवासी स्वर्गीय रजिक के पुत्र मोहम्मद सद्दाम के विरुद्ध अपने आवासीय परिसर में छापेमारी दल द्वारा जांच किया गया. जांच के क्रम में उपभोक्ता के द्वारा बाईपास तार टाइपिंग कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. जिससे विद्युत ऊर्जा की जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को लिमिटेड को जुर्माना राशि 33533 एवं पूर्व से बकाया राशि 8825 कुल राशि 42358 की क्षति हुई. वहीं खंतर तमोली के पुत्र संजीत कुमार ग्राम घरारी वार्ड नंबर एक निवासी को मीटर के बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया. जिससे उपभोक्ता जांच में बिजली विभाग को 33159 रुपये की क्षति हुई है. विद्युत कनीय अभियंता विकास कुमार सिंह ने बताया की दोनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. मौके पर मौजूद विद्युत कनीय अभियंता विकास कुमार सिंह,सहायक अभियंता एसटीएफ मुकेश कुमार सिंह, विक्रम कुमार एवं लाइनमैन सौरभ कुमार यादव, आशीष कुमार, पारस कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

