12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में दो दर्जन किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी

नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली रामजानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी के लिए शिविर लगाया गया

खगड़िया.

नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली रामजानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों का ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री किया गया. ई-केवाईसी कर रहे हाजीपुर मौजा के राजस्व कर्मी रजनी कुमारी ने बताया कि किसानों के डिजिटल पहचान को लेकर विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है. किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों समेत कृषि विभाग के अन्य योजनाओं के लाभ लेने के लिए किसानों का फार्मर आईडी होना जरूरी है. अभियान के दौरान किसानों का फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जिले में एक लाख 11 हजार 339 किसानों को किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं. यानि इन सभी किसानों को आने वाले दिनों में फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है.

कुछ किसानों को हो रही परेशानी

जिस किसान के नाम से जमीन नहीं है वैसे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि जिन किसानों के नाम से अपनी जमीन होगी. उसी का फार्मर रजिस्ट्री हो पाएगा. ऐसे में अगर किसी किसान के जमाबंदी उनके पूर्वजों का है अथवा पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन के आधार पर नाम व जमाबंदी के नाम में भी अंतर है तो इन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel