13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी की धारा में डूबने से किसान की मौत

मृतक की पहचान गांधीनगर गांव निवासी राजो पंडित के रूप में हुई

बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी गांधीनगर में पानी में डूबे फसल काटने के दौरान कोसी नदी की धारा में डूबने से एक अधेड़ किसान की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान गांधीनगर गांव निवासी राजो पंडित के रूप में हुई. घटना शनिवार दोपहर को गांधीनगर भगवती स्थान से उत्तर पुरानी कोसी नदी की मृतप्राय धारा में घटित हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांधीनगर गांव के मृतक अधेड़ किसान राजो पंडित खेत में लगे फसल (खेरी) की कटाई कर रहा था. इसी दौरान फसल काटने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया, इसके कारण डूबने से किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीण तैराकों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं मृतक अधेड़ का शव देखते ही पीड़ित परिजनों में चीत्कार मच गई. मृतक अपने पीछे दो पुत्र चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार समेत भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार का घर 2 वर्ष पूर्व ही कोसी कटाव की चपेट में आकर कोसी नदी में विलीन हो गया एवं विस्थापित होकर पीड़ित परिवार झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहा था, लेकिन घर के इकलौता कमाऊ पुरुष की मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते मुखिया हिटलर शर्मा,पंसस मुनेश शर्मा समेत ग्रामीणों ने अविलंब मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग किया. इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मृतक अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के निकटतम आश्रितों को मुआवजा राशि शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel