गोगरी. राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. नामांकन अभियान की तिथि को विस्तारित की गयी है. अब पहली कक्षा में 22 अप्रैल तक नामांकन चलेगा. पहले 15 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी. कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक रुस्तम अली ने बताया कि साढ़े पांच से छह वर्ष तक के बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करना है. अभियान का मुख्य उद्देश्य एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

