16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज में निबंध, कहानी, क्विज, वाद-विवाद व गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इंजीनियरिंग कॉलेज में निबंध, कहानी, क्विज, वाद-विवाद व गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल व कला के रंग में रंगा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, उमंग 2026 का हुआ उद्घाटन खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुनिवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने किया. प्राचार्य ने छात्रों को जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ होता है. बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग और सकारात्मक सोच का भी विकास होता है. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया. खेल प्रतियोगिता के आयोजक अमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार, लव कुमार, सुमित सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. महाविद्यालय में उमंग 2026 के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया गया. निबंध लेखन, कहानी लेखन, क्विज, वाद-विवाद, डंब शराड्स तथा गायन जैसी विविध प्रतियोगिताएं शामिल है. शनिवार को पहले दिन निबंध व कहानी लेखन में छात्रों ने रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कला व सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी प्रो अभिषेक कुमार, प्रो विश्वजीत कुमार, प्रो अविरल कुमार की सक्रिय भूमिका रही. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी प्रो अविरल कुमार ने निभायी. महाविद्यालय परिसर में खेल व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel