खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड के समीप आरओबी के नीचे बने नाले की मरम्मति नहीं किये जाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कई बार पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल-1) को पत्र लिखकर मरम्मति का आग्रह किया. लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि क्षतिग्रस्त नाले के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है. ई-रिक्शा चालकों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसी बीच नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग की लापरवाही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन आती है. इसकी मरम्मति की जिम्मेदारी भी विभाग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

