ePaper

गोली मारकर घायल करने की घटना का डीएसपी ने किया स्थलीय जांच

25 Jan, 2026 10:01 pm
विज्ञापन
गोली मारकर घायल करने की घटना का डीएसपी ने किया स्थलीय जांच

मामले में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है

विज्ञापन

बेलदौर. गोगरी डीएसपी साक्षी कुमारी रविवार को माली पंचायत के वार्ड नंबर दो विशनपुर गांव पहुंच कर गोली मार कर घायल कर देने के मामले की स्थलीय निरीक्षण किया. वही मामले में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद लोगों से मिली इनपुट का हवाला देते हुए डीएसपी ने बताया कि पिछले वर्ष छठ पर्व के मौके पर दो लोगों के बीच विवाद सुलझाने में अखिलेश ने दिलचस्पी दिखाई थी. उस समय गोली बारी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. अगर उसी समय मामला दर्ज करवा दी जाती तो शनिवार के रात जो घटना हुई वह नहीं होती. उल्लेखनीय है कि शनिवार के रात सवा दस बजे के करीब सगे संबंधी को खाना खिला कर उन्हें वापस छोड़ कर अपने घर वापस लौट रहे थे. माली पंचायत के उपमुखिया कल्पना देवी के 35 वर्षीय पति अखिलेश सिंह को अपराधियों ने दो गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायलावस्था में परिजनों ने उसे सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाॅक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां वह जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्षरत है. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने घर वापस लौटने के क्रम मे टाट के आड़ से एक गोली मारी जो उसे पजरी में लगी. उसके बाद एक गोली घर पर पीछे से मारी गई जो उसके सीने में लगी. पुलिस ने इस मामले में योगेन्द्र सिंह के पुत्र विकास कुमार को हिरासत में लेकर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHORE SINGH

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें