बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के सीमावर्ती घोडबथना सरस्वती नगर गांव से पुलिस ने नशे की हालत में उत्पात मचा रहे शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान इतमादी पंचायत के घोड़बथना सरस्वती नगर गांव निवासी लक्ष्मी सादा के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित शराब पीकर उत्पात मचा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर 112 पुलिस को दे दी. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस ने उक्त शराबी को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

