10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

घटना मथुरापुर-भवानीपुर के बीच हुई घटना मृतक की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत के चालक मनखुश के रूप में हुई खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी पंचायत में बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबने से मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी उपसरपंच पलटन महतो के 25 वर्षीय चालक पुत्र मनखुश कुमार की मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात मनखुश खाना खाकर घर से निकला था. मनखुश ने बताया था कि गांव के ही एक व्यक्ति के गढ्ढे में मिट्टी भरना है. ट्रैक्टर मालिक के आदेश पर गांव के ही बहियार से मिट्टी भरने चला गया. ट्रैक्टर चलाने के दौरान मनखुश को नींद आ गयी. इसी दौरान मथुरापुर-भवानीपुर गांव के बीच ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से पलट गया, जिससे दबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि अहले सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. बताया कि घटना के बाद न ही ट्रैक्टर मालिक देखने आया और न ही मिट्टी भराने वाले व्यक्ति. इधर, मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन होता है. पूरे रात ट्रैक्टर से मिट्टी खनन होता है. कई बार दुर्घटना हो चुका है. स्थानीय प्रशासन को मिट्टी खनन की सूचना दी गयी, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आए दिन अवैध रूप से क्षेत्र में मिट्टी का खनन होता है. इधर,लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. मृतक के मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मनखुश को दो पुत्र था. इधर, थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांच कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel