खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में डॉ. भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी जाएगी. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि 14 अप्रैल को कचहरी रोड स्थित कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनायी जाएगी. मौके पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चन्देश्वरी राम, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, जिला महासचिव राजीव रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषचन्द्र जोशी, महंत पुलकित गोस्वामी, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, रंजन कुमार, मनोहर कुमार, मन्टून मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है