सेवा पखवाड़ा के अवसर पर एसपी व डीटीओ ने किया ब्लड डोनेट खगड़िया. सेवा पखवाड़ा के अवसर पर सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में एसपी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाए गए रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया. डीटीओ विकास कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान में अधिक से अधिक भागीदारी करें और सहकर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वहीं एसपी राकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति का हृदय स्वास्थ्य सुधरता है. क्योंकि इससे शरीर में अतिरिक्त आयरन का स्तर नियंत्रित होता है. जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का जोखिम कम होता है. इसके अलावा, नियमित रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण सक्रिय होता है. रक्त की चिपचिपाहट कम होती है. हृदय रोगों का खतरा घटता है. दान करने से पहले एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी होती है. जिससे बीमारियों का पता लग सकता है. रक्तदान करके आप कई लोगों की जान बचा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

