खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के सेरैया गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र गौरव कुमार को सर्प ने काट लिया. जिसके कारण गौरव कुमार बेहोश हो गया. पीड़ित गौरव के साथ पिता मनोज ने इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. पर्ची लेने के बाद मनोज आपातकालीन कक्ष में प्रवेश किया. मरीज का पर्चा देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गाली गलौज कर भगा दिया. सेरैया निवासी मनोज महतो ने बताया कि गुरुवार को इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात लाल शर्ट वाले चिकित्सक ने गाली गलौज किया है. बताया जाता है कि चिकित्सक द्वारा गार्ड के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. चिकित्सक के गाली गलौज से आहत मरीज ने घटना की जानकारी राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव को दिया. राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सिविल सर्जन को फोन कर चिकित्सक के व्यवहार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक पर कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, पीड़ित मनोज महतो ने बताया कि वह जिलाधिकारी को आवेदन देकर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा किये गये गाली गलौज की जानकारी देंगे. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि चिकित्सक द्वारा इस तरह का व्यवहार नहीं किया गया होगा. फिर भी पता लगाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है