चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभाकक्ष में शुक्रवार को 233 परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. बासगीत पर्चा का वितरण बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की मौजूदगी में किया गया. सीओ रवि राज ने बताया कि चौथम प्रखंड के मध्य बौरने पंचायत अंतर्गत जयप्रभा नगर गांव के 233 परिवारों को पर्चा दिया गया. उल्लेखनीय है कि जय प्रभानगर में 40 से 50 वर्ष पूर्व लोगों को बसाया गया था. सैकड़ों भूमिहीन परिवार अपना कच्चे पक्के आशियाना बनाकर रह रहे हैं. लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद सरकार के द्वारा इन 233 परिवारों के बीच पर्चा का वितरण कर दिया गया. पर्चा वितरण कार्यक्रम में बीडीओ मो मिनहाज अहमद, सीओ रवि राज, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया शशि भूषण कुमार, पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय, पूर्व उप प्रमुख गोपाल राय, प्रभारी सीआई दिनेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

