21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानक के विपरीत बोबिल में पीसीसी पथ निर्माण किए जाने से नाराजगी

इसका विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है.

बेलदौर. प्रखंड के बोबिल गांव के विश्वकर्मा चौक से लेकर भगवती स्थान तक कराये जा रहे पीसीसी पथ जीर्णोद्धार कार्य में बगैर प्राक्कलन बोर्ड लगाए मानक के विपरीत निर्माण किए जाने से पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. हालांकि संबंधित कार्य एजेंसी एवं इनके सहयोगी जनप्रतिनिधि के कोप से बचने के लिए लोग कार्यस्थल पर विरोध जताने से परहेज़ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पीसीसी पथ के जीर्णोद्धार कार्य में मानक के विपरीत निम्न गुणवत्ता की सामग्री समेत अधिक गिट्टी का प्रयोग की जा रही है जो मिट्टी में मिला हुआ गिट्टी है. इस संबंध में बोबील गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कार्य एजेंसी अपने मनमानी तरीके से पीसीसी सड़क पर रिपेयरिंग कार्य कर रहे हैं, इसका विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का जीर्णोद्धार कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम योजना से कराया जा रहा है. जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. कार्यस्थल पर कार्य एजेंसी के द्वारा बगैर बोर्ड लगाए निर्माण कार्य किए जाने से पथ के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को लेकर लोगों में काफी आशंका एवं गुस्सा बढ रहा है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से उक्त मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel