9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने रेलमंत्री से आइजोल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग

सांसद ने रेलमंत्री से आइजोल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग

खगड़िया. स्थानीय जंक्शन पर सांसद राजेश वर्मा ने आइजोल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. सांसद ने पत्र में कहा कि कोशी प्रमंडल के साथ-साथ मुंगेर, बेगूसराय के यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. सांसद ने कहा कि रेलमंत्री को पत्र लिखकर मिजोरम की राजधानी आइजोल से नई दिल्ली तक प्रस्तावित राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया जंक्शन पर आग्रह किया है. सांसद ने बताया कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आइजोल से नई दिल्ली ट्रेन का शुरुआत करेगी. सांसद ने पत्र में कहा कि राजधानी एक्सप्रेस का संचालन कटिहार व बरौनी होकर प्रस्तावित है. इस मार्ग में खगड़िया जंक्शन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो कोशी प्रमंडल का सबसे अहम केंद्र है.

एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव होती है, तो तीन प्रमंडल के रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ

यदि इस ट्रेन का ठहराव जंक्शन पर होता है तो खगड़िया के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा व मुंगेर सहित आसपास के जिले के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. कहा कि खगड़िया जंक्शन सोनपुर मंडल के एक प्रमुख स्टेशनों में से एक है. बताया कि कटिहार और बरौनी के बीच लगभग 180 किलोमीटर की दूरी में खगड़िया जंक्शन सबसे प्रमुख स्टेशन है. खगड़िया जंक्शन उत्तर बिहार का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो अनेक जिले को जोड़ता है और यात्रियों की आवाजाही व क्षेत्रीय विकास की दृष्टि स उपयोगी है. सांसद ने कहा कि राजधानी जैसी सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव खगड़िया में होने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की जनता के लिए यह गौरव और सम्मान की भी बात होगी. सांसद श्री वर्मा ने रेलमंत्री से खगड़िया जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel