29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहियार के दीपक पहलवान ने एमपी के भीम पहलवान को दी पटखनी

रोहियार के दीपक पहलवान ने एमपी के भीम पहलवान को दी पटखनी

चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोहियार पंचायत के रोहियार शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से दो दिवसीय महादंगल शुरू हो गया, जिसका उदघाटन रोहियार पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि निकेश यादव ने किया. पंचायत समिति प्रतिनिधि ने कहा कि दो दिवसीय महादंगल का आयोजन किया गया है. शुक्रवार के दोपहर में कलश विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय दंगल का आयोजन शुरू हो गया. दंगल के पहले दिन खगड़िया के रोहियार वासी दीपक पहलवान ने मध्यप्रदेश के भीम पहलवान को पटखनी दी. इसके अलावा रोहियार के ऋषि पहलवान ने बगहा के पहलवान को दी पटखनी दी. रोहियार के अमरेश पहलवान ने उत्तर प्रदेश के अमलेश पहलवान को दी पटखनी दी, जबकि रोहियार के दिगंबर पहलवान ने दिल्ली के विजय पहलवान को दी पटखनी दी. वहीं उत्तर प्रदेश के राधामोहन पहलवान ने उत्तर प्रदेश के गुड्डू पहलवान को पटखनी दी. रोहियार के बब्बी पहलवान ने बगहा के पिंटू पहलवान को, रोहियार के रौशन पहलवान ने चंपारण के शुभम पहलवान को पटखनी दी. मेला कमिटी के अध्यक्ष अनंत कुमार यादव ने कहा कि शनिवार के दोपहर दो बजे से महादंगल का रोमांचक मुकाबला होगा. जिसमें बड़े बड़े पहलवानों के बीच महादंगल का मुकाबला होगा. मौके पर मेला कमिटी के सचिव ऋतु राज उर्फ कापो यादव, कोषाध्यक्ष सुमरीत पासवान, सदस्य भरत यादव, दिलीप रजक, शंभू यादव, दीपक भगत, ज्ञानदेव साह, बिक्की वर्मा, इंदल यादव, भूषण यादव, वैद्यनाथ पासवान, शंकर रजक, रवि पासवान, इंदल साह, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें