16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पिता ने हत्या का लगाया आरोप

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

– हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस परबत्ता. थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव के समीप बगीचे में आम के पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया गया. हत्या या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच कर रही है. शनिवार की सुबह देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. शव की पहचान बबराहा गांव निवासी अशोक यादव के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि सन्नी शनिवार की दोपहर से ही घर से लापता था. शाम करीब तीन बजे डुमरिया बुजुर्ग गांव के कुछ लोग बहियार की ओर जरूरी काम से जा रहे थे. इसी दौरान गांव से सटे फोर लाइन के समीप बगीचे में आम के पेड़ से रस्सी से लटका युवक का शव देख कर शोर मचाया. कुछ ही देर में आसपास के गांव से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. मृतक के पिता अशोक यादव ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. उसी रंजिश में उनके बेटे की हत्या की गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि आत्महत्या या हत्या स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel