पसराहा. स्थानीय स्टेशन के पितौंझिया ढाला के पश्चिम बरौनी-कटिहार रेलखंड पर डाउन रेलवे ट्रेक पिलर संख्या 98/22 के समीप बीते मंगलवार की रात युवक का शव बरामद किया गया था. बुधवार को शव की पहचान कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महेशखूंट जीआरपी थाना प्रभारी धनजंय कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है. बताया कि शव की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के गौछारी गांव क़े वासुदेव मंडल के 23 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

