बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में निशा पूजा के बाद मंदिर का पट खुलते ही मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की मध्य रात्रि विधि विधान से नपं बेलदौर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,तेलिहार गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,महिनाथनगर समेत अन्य आठ जगहों पर निशा पूजा के बाद मां का पट दर्शन के लिए खोल दिए गए, वहीं आकर्षक प्रतिमा का दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होते पूरी श्रद्धा से वन्दना कर मन्नतें मांगी. जबकि शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को बेल आमंत्रण की रस्म विधि विधान से निभाई गई। इसके बाद ही अष्टमी से दर्शन पूजन के लिए मां दुर्गा के पट खोल दिए गए, पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में आठ जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. मंदिर परिसर प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी रही. वही मेला कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन को लेकर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बुधवार एवं गुरुवार की रात प्रस्तावित है. वहीं जिला प्रशासन के प्रत्येक मंदिर परिसर में शांति पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सह मेले को संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं मंगलवार एवं बुधवार को नवमी एवं दशमी को पूजा अर्चना को लेकर लोगों की भीड़ से इलाके में उत्सव का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

