खगड़िया. चौथम प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यालय जवाहर आश्रम में जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा को लेकर प्रेसवार्ता किया गया. प्रेसवार्ता में चौथम, गोगरी, खगड़िया युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से किया. प्रेसवार्ता में भाग ले रहे प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष निकेश कुमार, सदर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नितिन पटेल ने कहा जिस तरह से वर्तमान सरकार हर दिन संविधान पर हमले कर रही है. इसी के विरोध में पदयात्रा किया जाएगा. कहा कि इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव भी भाग लेंगे. यह पदयात्रा चौथम प्रखंड के विभिन्न गांव से होकर गुजरेगी. लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से संविधान की रक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा. प्रखंड अध्यक्ष निकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत मां कात्यायनी धाम से शुरू होकर विभिन्न गांव के रास्ते करुआमोड़ चौक तक जाएगी. प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाली पदयात्रा गोगरी गांव होकर भी गुजरेगी. मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रूपेश पटेल, एसआई के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुमार, चौथम कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, एससी एसटी सेल के जिला अध्यक्ष पप्पू पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता सुभाष रत्न महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है