एसएफसी गोदाम प्रबंधक व ठेकेदार के विरुद्ध डीएम से शिकायत
परबत्ता. एसएफसी गोदाम प्रबंधक व डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों की मनमानी से परेशान होकर जिला डीलर संघ ने डीएम से शिकायत किया है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया एवं जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सदस्यों ने डीएम को पत्र सौंप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार समिति के गोदाम प्रबंधक को तुरंत तलब किया. उनसे इस संबंध में जवाब मांगा है. संघ के सदस्यों ने डीएम को बताया कि प्रबंधक द्वारा जानबूझकर घटिया किस्म के खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. उसना चावल के आपूर्ति किए जाने के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगा जा रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर ठेकेदार मनमानी करते हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि खाद्यान्न की प्रत्येक गाड़ी में 2 से 3 क्विंटल अनाज कम दिया जाता है. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर सुनील कुमार उर्फ बागे, उमाकांत यादव, ईश्वर प्रसाद, अरविंद सिंह, अशोक पासवान, सुरेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, सुधाकर चौधरी, नवीन सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है