राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का हुआ आयोजन खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के लिए आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में सात टीमों के 42 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न समस्या कथनों के समाधान के लिए अपने अभिनव विचारों और तकनीकी प्रस्तुतियों को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का सफल समन्वयन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. अभिषेक कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में न केवल तकनीकी दक्षता का विकास करते हैं, बल्कि उनमें नवाचार, रचनात्मकता और टीम भावना को भी सशक्त करते हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा. उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाएगा. मौके पर प्रो. निशांत कुमार, प्रो. ध्रुव कुमार, प्रो. प्रियंका सिन्हा एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

