27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संकुल स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल प्रतियोगिता शुरू

संकुल स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल प्रतियोगिता शुरू

गोगरी. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान अंतर्गत अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया. यह प्रतियोगिता अनुमंडल के विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक संकुल स्तरीय विद्यालय में 24 से 26 मई तक आयोजित किया जाना है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन शिवनारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर से जुड़े कई विद्यालयों के अंडर 16 व अंडर 14 वर्ग सहित दो वर्गों में प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद रंजीत कुमार मालाकार ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी व साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी ने बताया कि संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित छात्राओं को प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. उसके पूर्व विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र- छात्रायें जिला स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में फुटबॉल और वॉलीबॉल का खेल भी खिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाओं की खोज कर राज्य व देश स्तर पर भेजा जाया, ताकि राज्य के कोने-कोने में छिपे खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जा सके. मौके पर कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक रुस्तम अली, शिक्षक अभिषेक प्रकाश, राम कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel