नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने दी प्रशासनिक स्वीकृति
ई-टेंडरिंग के माध्यम से बुडको द्वारा कराया जाएगा निर्माणबस स्टैंड में पीने का पानी व शौचालय की भी रहेगी उत्तम व्यवस्था
राज किशोर सिंह,
खगड़िया. शहर के जर्जर बलुआही बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. जर्जर बलुआही बस स्टैंड निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. जल्द ही बलुआही बस स्टैंड का निर्माण ई-टेंडरिंग के माध्यम से कराया जाएगा. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि बलुआही बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 करोड़ 55 लाख रुपये की स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दी गयी है. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक बलुआही बस स्टैंड का निर्माण बुडको कार्य एजेंसी द्वारा कराया जाएगा. सभापति ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड होगा. इस आधुनिक बस स्टैंड में रात्रि में विश्राम करने के लिए रेस्ट रूम भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही पीने के पानी और शौचालय का भी उत्तम व्यवस्था रहेगी. यही नहीं बाइक, ऑटो, टैक्सी कार से जो लोग बस स्टैंड पहुंचेंगे उनकी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा, जहां वह अपनी गाड़ियों की पार्किंग कर सकेंगे.धूप व बारिश में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
धूप व बारिश में यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से गंतव्य तक यात्री आसानी से आवागमन करेगी. अब एनएच 31 पर बस व ऑटो खड़ी नहीं मिलेगी. स्टैंड परिसर में बस व ऑटो, कार, जीप व बाइक की पार्किंग होगी.बस स्टैंड निर्माण के लिए दो माह पहले तैयार किया गया डीपीआर
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के सतत प्रयास से बलुआही बस स्टैंड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए वह लगातार प्रयास कर रही थी. बस स्टैंड के लिए दो माह पहले डीपीआर भेजा गया था.डीएम करेंगे योजना का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण
बलुआही बस स्टैंड का निर्माण 6 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने बुडको के प्रबंध निदेशक को बस स्टैंड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. संयुक्त सचिव ने कहा कि बस स्टैंड निर्माण कार्य का समय समय पर जिलाधिकारी द्वारा अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जाएगा.जर्जर बलुआही बस स्टैंड के कारण सड़क पर वाहनों को खड़ी कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा था. सभापति बनने के बाद से ही जर्जर बलुआही बस स्टैंड निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के मंत्री व सचिव से मिलकर लगातार प्रयास कर रही थी. बीते एक माह पहले जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के पहल पर डीपीआर नगर विकास विभाग को भेजा गया. जिसका प्रतिफल है कि बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. 6 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से बलुआही बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. अर्चना कुमारी, नगर सभापति, खगड़िया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है