गोगरी. अनुमंडल अंतर्गत नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. नेकी की दीवार कार्यक्रम के संस्थापक दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ अराफ़ात ने कहा कि 150 जरूरमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. बताया कि बीते 5 साल से नेकी की दीवार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सैकड़ों जरूरमंद लोगों को कंबल दिया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सीआईएसफ इंस्पेक्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कृत रियाज आलम अंसारी. सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बिशप कुमार राज, सामाजिक कार्यकर्ता अजय शाह, अधिवक्ता मनोज कुमार यादव, जदयू नेता विनय कुमार सिंह, मुन्ना खान, मो.अहसान, मो.आतिफ, मनोज कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

