खगड़िया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह मानसी मंडल के प्रभारी आलोक कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में अमनी में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मानसी मंडल के अमनी पंचायत के वार्ड तीन से किया गया. विद्यार्थी ने बताया कि अब 1.67 करोड़ परिवार को 125 यूनिट बिजली मुक्त मिल रही है. अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार, 2030 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. बताया कि वृद्धा, विधवा, दिव्याग पेंशन की राशि तीन गुना बढ़कर 1100 मिल रही है. बिहार में फिर से एनडीए सरकार के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मानसी मंडल के अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सूर्या ने बताया कि जन संपर्क अभियान से आम मतदाता के घर पर अभिभावक के मोबाइल फोन से अभियान से जुड़ने के लिए 8980243243 पर मिस कॉल भी कराया गया. बताया कि लगभग 100 घरों में विधिवत शुरूवात की गयी. अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू पासवान ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर हर घर संपर्क अभियान से जुड़ने के लिए व्यापक रूप से दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिशा निर्देशित किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पिछले 11 वर्षों के उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

