मानसी. प्रखंड क्षेत्र के अमनी गांव में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या ने किया. तिरंगा यात्रा हाई स्कूल अमनी से शुरू किया गया. जो पंचायत के विभिन्न टोले, मोहल्ले होते हुए प्रमुख सड़कों से गुजरा. तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र छात्राएं ने भी भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया बिरन सदा थे. श्री सूर्या ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया है. उस पर भारतीयों को गर्व है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव, आरएलएम के जिला सचिव वीर सिंह, मानसी मंडल के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, अध्यक्ष राजाराम सिंह, प्रमोद मालाकर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कमलेश्वरी सिंह, महामंत्री गोपाल सिंह, जितेंद्र पासवान, उज्जवल आनंद, सुमन कुमार, जागो ठाकुर, शिशुपाल कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार, रामखेलाबन, डीपू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है