20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने भारत रत्न राजीव गांधी की मनायी जयंती

कांग्रेसियों ने भारत रत्न राजीव गांधी की मनायी जयंती

प्रतिनिधि, खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मंगलवार को मनायी. कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर राजीव गांधी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए कार्य की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि राजीव गांधी ने पूरी ईमानदारी के साथ देश की सेवा की. राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ तकनीकी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने पर्यावरण, सामाजिक कार्य, सांप्रदायिक सद्भाव के साथ गरीबों, महिलाओं के उत्थान और खासकर युवाओं के मौलिक अधिकार पर विशेष ध्यान रखे. पंचायती राज व्यवस्था को कानूनी मान्यता की वकालत की. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को राजीव गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रो आनंद कुमार, शहीद कुमार, खतीबुर रहमान, सूर्यनारायण वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रीति वर्मा, गायत्री भारती, कांग्रेस नेत्री इशरत खातून, जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार, कैलाश शर्मा, प्रमोद राय, फिरोज आलम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, विनोद राम, संतोष चंद्रवंशी, जिला कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेसी अशोक साह, चंदन कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें