पसराहा. थाना क्षेत्र के चकहर गांव निवासी नरेश सिंह की पुत्री भार्गवी ने बिहार अवर निरीक्षक चयन परीक्षा में चयनित होकर गांव सहित क्षेत्र का मान रौशन की है. भार्गवी की सफलता पर परिजनों के अलावे में गांव में खुशी का माहौल है. बताया जाता है कि भार्गवी की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय बाबू चकला, माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र प्रसाद कन्या स्कूल महद्दीपुर एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा पीएम इंटर स्कूल शिरनियां से की है. जबकि स्नातक की पढ़ाई वीकेएसवी आरा से पूरी की थी. बताया कि भार्गवी की मां का निधन बचपन में ही हो गया था. भार्गवी मेहनत कर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में चयन हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है