बेलदौर. आदर्श थाना पहुंचकर एसपी राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण कर अधिनस्थों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने ओडी, महिला हेल्प डेस्क, वितंतू सिरिस्ता, सीसीटीएनएस, स्टेशन डायरी की अद्यतन जानकारी ली. इसके अलावे इन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी से हेल्फ डैक्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी अद्यतन स्थिति में पाये जाने पर इन्होंने संतोष जताया जबकि निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को लंबित मामले का अविलंब निष्पादन कर लेने का सख्त निर्देश भी दिये. इस दौरान जब थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पुलिस कप्तान को थाने में पुलिस कर्मियों को हो रही पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी दिया तो एसपी ने शुद्ध पेयजल के लिए थाने परिसर में प्लांट स्थापित करने की दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया. वहीं इन्होंने बताया कि थाना परिसर में महिला बैंरेक भवन निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है इसको लेकर परिसर में बने जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने एवं थाना परिसर के उत्तर दिशा में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीओ से सामंजस्य स्थापित कर संबंधित प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई किरण कुमारी, राजेश कुमार, अमलेश सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

