26 मई से 26 जून के बीच बेसहारा/अनाथ बच्चों को किया जाएगा चिह्नित खगड़िया. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार साथी कैंपेन “सर्वे फॉर आधार एंड एक्सेस टू ट्रैकिंग एंड हॉलिस्टिक इंक्लूजन ” के तहत 18 वर्ष तक के सभी बेसहारा/अनाथ बच्चों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड बनवाया जाएगा. तत्पश्चात केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. जिसके लिए सभी बेसहारा/अनाथ बच्चों को चिन्हित कर आधार रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा. कैंपेन के सफल संचालन के लिए जिला साथी कमेटी का गठन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया है. उक्त कैंपेन की तैयारी आदि के संबंध में चर्चा करने के लिए मंगलवार काे सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रीतू कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा-सह-नोडल पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय , परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के स्थान पर उनके प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पैनल अधिवक्ता, पीएलवी आदि उपस्थित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा सचिव को बताया गया कि वह जिला अंतर्गत सभी विद्यालय में ऐसे बेसहारा/अनाथ बच्चों को चिन्हित करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि वह आंगनबाड़ी के माध्यम से 0 से 6 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 26 मई से 26 जून के बीच ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया जाएगा. उसके पश्चात आधार कार्ड बनवाए जाने के लिए 27 जून से 5 अगस्त के बीच कैंप लगाया जाएगा. प्राधिकरण के प्रभारी सचिव रीतू कुमारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से यह कहा गया कि सभी के लिए यह एक अच्छा अवसर है एवं सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग और दिल से इस नेक काम में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है