बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेलदौर पनसलवा पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा गांव स्थित पुलिया समीप बैक कर रहे ट्राली लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक तेज रफ्तार सवारी लदी ऑटो करीब 10 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गया. उक्त सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर सीमावर्ती सहरसा जिले के सोनवर्षाराज के सिसवा टोल निवासी लालटू शर्मा सपरिवार उक्त ऑटो से बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. जिसमें उनकी पत्नी बबीता देवी ,6 वर्षीय पुत्री मायावती कुमारी और 4 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार भी साथ जा रहे थे. इसके अलावे उक्त ऑटो पर नगर पंचायत बेलदौर के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू कुमार अपने 22 वर्षीय पत्नी हेमा कुमारी और 3 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार सहित सकरोहन गांव से कुछ युवक उक्त ऑटो पर सवार थे, लेकिन घटनास्थल समीप ट्राली लगी ट्रैक्टर के पीछे करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे उक्त सवारी लदी ऑटो टकराकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई एवं सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं घटना के तत्काल बाद मौका मिलते ही ऑटो चालक फरार हो गया. जबकि घटना की सूचना पर एंबुलेंस के साथ पहुंचे मेडिकल टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बेलदौर लाया एवं सभी घायल इलाजरत है. सूचना पर टोल फ्री नंबर 112 पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

