गोगरी. थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान रानी पोखर के समीप बकाया रुपया देने के बहाने पिता व पुत्र ने ऑटो चालक से मारपीट की. स्थानीय लोगों उसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. घायल जमालपुर गोगरी वार्ड संख्या 32 निवासी सत्यनारायण यादव का पुत्र शंकर कुमार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी शंकर ऑटो चलाता है. जख्मी ने बताया कि नवल किशोर टोला निवासी नरेश मंडल, उसका पुत्र सुमन कुमार और अमन कुमार ने मारपीट व छिनतई की. जख्मी शंकर ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि रुपये देने के बहाने नरेश मंडल, पुत्र सुमन कुमार व अमन घर बुला था. जब रुपये की मांग की तो गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया. पिता व पुत्र ने मारपीट के दौरान जेब में रखे रुपये भी छिन लिया. इधर, गोगरी पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है