14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर का पट खुलते ही मां दुर्गा की प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जयकारे से आस पास का इलाका गुंजायमान हो गया.

दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित देवी जागरण से माहौल बना भक्तिमय ………….. खगड़िया. शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया. जिला मुख्यालय स्थित सन्हौली वाली मैय्या महरानी मंदिर का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जयकारे से आस पास का इलाका गुंजायमान हो गया. इससे पहले सोमवार की दोपहर सन्हौली वाली मैय्या महरानी की डोली निकाली गयी. डोली में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. देर रात मंदिर का पट खोला गया. महिलाओं द्वारा अष्टमी व्रत किया गया. इधर, सोमवार को परबत्ता प्रखंड के स्वर्ण दुर्गा मंदिर नयागांव, शिरोमणि टोला नयागांव, वैष्णवी दुर्गा मंदिर खजरैठा, सार्वजनिक दुर्गा डुमरिया खूर्द, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सिराजपुर, मड़ैया, चकप्रयाग दुर्गा, तेमथा राका, खनुआ राका, अगुआनी, थेभाय, सतीश नगर दुर्गा मंदिर का पट खोल दिया गया. मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी. वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजन पाठ किया जा रहा है. अति प्राचीन सिद्ध पीठ चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संध्या के समय देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें गायक प्रतीक राज ( इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ), गायिका प्रीति रानी, स्वाति प्रिया ने अपनी भजन से लोगों का मनमोह लिया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर डुमरिया खुर्द के प्रांगण में देवी जागरण कार्यक्रम में गायिका ममता रिचेल टीम ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इधर सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर मड़ैया के प्रांगण में नाटक का मंचन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel