मानसी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में वैशाली के हाजीपुर में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में कुल्हरिया परबत्ता के आर्यन कुमार का चयन नेशनल शतरंज खेल के लिए हुआ है. अंडर 14 में आर्यन कुमार उपविजेता बने हैं. वहीं अंडर 19 में सागरमल चौक खगड़िया के खिलाड़ी श्रीनाथ विनायक ने भी 6 राउंड के मैच में साढे चार अंक प्राप्त कर वकल्स कम रहने के कारण पांचवें स्थान पर रहे. प्राधिकरण के खेल में नेशनल के लिए चार खिलाड़ियों के साथ एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी भेजा जाता है. अंडर 19 के ही अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत का फाइनल राउंड में एक चूक ने नेशनल जाने का रास्ता रोक दिया. साढे तीन अंक के साथ माधव फाइनल राउंड हार गए. लोहा पट्टी खगड़िया अंडर 17 के अध्यन खेडिया ने तीन अंक प्राप्त कर नेशनल में चयन के दौर से बाहर हो गए. उक्त बात की जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने दिया है. जिले के खेल प्रेमी ने आर्यन और श्रीनाथ को बधाई संदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

