गोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए जानकारी दी कि 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जबकि नौवीं कक्षा की परीक्षा 20 से 25 मार्च तक होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है