गोगरी. एनटीए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ओर से आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में जिले के गोगरी प्रखंड स्थित पसराहा निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी अनाया भारती ने परीक्षा में सफलता हासिल की. गत 5 अप्रैल 2025 को बेगूसराय में एग्जाम में भाग ली थी और पिछले दिनों 22 मई 2025 को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें अनाया भारती परीक्षा परिणाम में सफल हुई. मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर निर्मल कुमार वर्मा ने अनाया भारती को विद्यालय में मेडल डायरी एवं पेन से सम्मानित किया. साथ ही अनाया के उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय के डायरेक्टर निर्मल कुमार वर्मा ने कहा कि शुरू से ही पढ़ने में अनाया काफी मेहनती रही है. जिसका परिणाम है कि परीक्षा में सफल हुई है. मौके पर विद्यालय के सचिव सरिता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक सतीश गुरुंग, रवि कुमार, संजीव कुमार आदि ने अनाया भारती को मेडल डायरी व पेन से सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है