गोगरी. विधिज्ञ संघ गोगरी के मुख्य द्वार पर संघ के अधिवक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. इसके लिए बुधवार को अधिवक्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी व संघ के महासचिव डॉ प्रियवर्त सिंह ने किया. अध्यक्ष व महासचिव ने आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मई 1992 को गोगरी अनुमंडल की स्थापना हुई तब से लेकर अब तक अधिवक्ता चटाई व चदरा तले बैठकर कार्य कर रहे हैं. विधिज्ञ संघ गोगरी के अधिवक्ता कुव्यवस्था को लेकर अधिकारियों से कई बार पत्राचार कर चुके हैं. सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला. यहां लगभग 400 अधिवक्ता न्यायिक कार्य में सहयोग करते हैं. पर अधिवक्ताओं को बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है. ठंड, वर्षा आंधी-तूफान के बीच जैसे तैसे यहां रहकर अपना कार्य करते है. आक्रोश मार्च में अधिवक्ताओं ने समस्या को लेकर एकजुटता दिखाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. चूंकि अधिवक्ता की समस्या व पीड़ा को जनप्रतिनिधि व प्रशासन सुध नहीं लेते हैं. जर्जर भवन, सुविधाविहीन भवन लाइब्रेरी, व वकालतखाना में ठंडे पानी की समस्या है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, महासचिव डॉ प्रियवर्त सिंह, विवेकानंद सिंह, नरेश प्रसाद, अरुण झा, विपिन कुमार, अनिमेष कुमार अनल, पंकज मिश्रा, सुबोध साह, अंबिका ठाकुर, नंदकिशोर प्रसाद, रामबहादुर सिंह, शिवशंकर ठाकुर, प्रमोद चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

