8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसा: इचरूआ गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

अलौली-खगड़िया पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती व पुत्र जख्मी

अलौली-खगड़िया पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती व पुत्र जख्मी

खगड़िया. जिले के अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व तीन लोग जख्मी हो गए. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के इचरुआ गांव निवासी लक्ष्मी सिंह का 18 वर्षीय पुत्र योगेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक परिजनों ने बताया कि चौथम थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी नाना शंकर सिंह के यहां रहकर योगेश मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करता था. बताया कि योगेश किसी काम को लेकर बाइक पर सवार होकर उसराहा पुल से इचरूआ गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा बाइक सवार से ओवरटेक करने लगे. ओवरटेक के दौरान योगेश का बाइक हाइवा में फंस गया. जिसके कारण सोनवर्षा घाट एनएच 107 पर हाइवा की चपेट में आ गया. दुर्घटना में बाइक सवार योगेश की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा बाइक सवार को 50 फीट तक घसीटते ले गया. लोगों द्वारा हल्ला भी किया गया, लेकिन तेज रफ्तार में रहने के कारण हाइवा चालक नहीं सुन सका. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कुछ देर तक महेशखूंट-सहरसा पथ वन-वे बन गया. एसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया.

योगेश वर्ष 2026 में देता मैट्रिक का फाइनल परीक्षा

परिजनों ने बताया कि योगेश वर्ष 2026 में मैट्रिक का फाइन परीक्षा देता है. जिसको लेकर नाना के यहां रहकर परीक्षा की तैयारी करता था. बताया कि योगेश मेद्यावी छात्र था. उसे आर्मी जाकर देश सेवा करने की इच्छा थी. बताया कि माता पिता बेहद गरीब परिवार से है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर के शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मां बार-बार बेहोश हो रही थी.

अलौली-खगड़िया पथ पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी

अलौली थाना क्षेत्र के अलौली-खगड़िया पथ पर चातर के समीप मोटरसाइकिल और सिमेंट से लदी मोटर चालित ठेले की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि इचरूआ गांव निवासी सचिन चौधरी, उसकी पत्नी अंशु कुमारी, डेढ़ वर्षीय पुत्र आयुष बाइक पर सवार होकर मानसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी दौरान चातर गांव के समीप अलौली-खगड़िया पथ पर मोटर चालित ठेला व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार पति,पत्नीव पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी ने बताया कि बाइक से मानसी के बलहा पत्नी की बड़ी बहन के यहां जा रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ. निशांत राज ने बताया कि अंशु कुमारी का दाहिना पैर बुरी तरह से कट गया है. जबकि उसकी पति सचिन को सिर में गंभीर चोटें आयी है और उसका पैर भी टूट गया है. वहीं उसके पुत्र का भी एक पैर टूट गया. उन्होंने बताया कि घायल सचिन का सीटी स्कैन और बच्चे का एक्स-रे कराया गया है. इलाज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel