पसराहा. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पितोंझिया ढाला के पास सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान मानसी वार्ड नंबर 10 निवासी जागेश्वर तांती के पुत्र राहुल कुमार के रूप हुई है. बताया गया कि राहुल एक सहयोगी के साथ घर से भागलपुर कि ओर जा रहा था. इसी दौरान पितोंझिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती कर रहे एसआइ किशुन पंडित सदलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों युवक को जख्मी हालत में गोगरी अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. वहीं राहुल कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठे युवक चंद्रशेखर कुमार का इलाज चल रहा है. इधर, पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

