थाना क्षेत्र के लदौड़ा गांव में दारोगा पर हमला व महिला सिपाही के साथ गाली-गलौज
बाइक सवार हमलावर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलअलौली. थाना क्षेत्र के लदौड़ा पंचायत के लवानी टोला में शिकायत की जांच करने गये दारोगा पर युवक ने जानलेवा हमला किया है. जख्मी दारोगा का इलाज सीएचसी में कराया गया. घटना के बाद हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. अलौली थाना में दारोगा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. अलौली थाना के दारोगा सुमन्त कुमार शर्मा ने आवेदन में कहा कि 20 सितंबर की दोपहर दिवा गश्ती के दौरान बीएमपी हवलदार बनारसी राम, महिला सिपाही रूपा कुमारी, वाहन चालक पिन्टू यादव के साथ लदौड़ा टोला लवानी निवासी रंजन यादव की पत्नी पूजा देवी के आवेदन की जांच करने के लिए पहुंचे. जैसे ही आवेदन जांच करने के लिए दल-बल के साथ उतरकर उपस्थित आवेदिका पूजा देवी से पूछताछ कर रहे थे.
दारोगा के नाक-मुंह से गिरने लगा खून
जांच के दौरान दारोगा को देखते ही एक लड़का मोटर साइकिल से उतरकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. दारोगा व सिपाही ने जब युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह लड़का धक्का मुक्की करने लगा. इस दौरान युवक ने जानलेवा हमला करते हुए फैट चलाया. मारपीट करता देख सिपाही व ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसपर युवक ने महिला सिपाही के साथ गाली-गलौज किया और धमकी भी दी. सिपाही के सहयोग से मारपीट कर रहे युवक को पकड़ा लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान लदौड़ा गांव निवासी मुनचुन राय के पुत्र पिन्टू कुमार के रूप में हुई है. दारोगा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में कांड संख्या 418/25 दर्ज किया गया है. हमलावर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

