दूसरा आरोपित जयजय राम सहनी पुलिस पर हवाई फायरिंग हुए भाग निकला.
Advertisement
हथियार के साथ मुखिया का देवर गिरफ्तार
दूसरा आरोपित जयजय राम सहनी पुलिस पर हवाई फायरिंग हुए भाग निकला. बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा टावर समीप से पुलिस ने एक थ्री फिफ्टी एवं दो गोली के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपित दीपक सहनी बलैठा पंचायत […]
बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा टावर समीप से पुलिस ने एक थ्री फिफ्टी एवं दो गोली के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपित दीपक सहनी बलैठा पंचायत की मुखिया उमा देवी का देवर बताया जा रहा है. जबकि गिरफ्तारी के समय दूसरा आरोपित जयजय राम सहनी पुलिस पर चार से पांच चक्र हवाई फायरिंग कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकलने में कामयाब रहा. शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान फरार आरोपित की पहचान पौरा ओपी के लौंगा फुलवड़िया गांव के निवासी जयजय राम सहनी के रूप में की गई है.
फरार आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. गिरफ्तार आरोपित दीपक सहनी महेंद्र चौधरी हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है. बताया जाता है कि दीपक सहनी एवं जयजय राम सहनी दोनों हथियार के साथ बलैठा स्थित मोबाइल टावर के निकट अपराध की योजना बना रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो दीपक पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा आरोपित हवाई फायरिंग करते फरार होने में कामयाब रहा. छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष शशि कुमार, एएसआई रंजन झा, कमल किशोर सिंह समेत लगभग आधा दर्जन पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement